भीलवाड़ा जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव, देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम

Update: 2025-08-15 11:15 GMT

भीलवाड़ा, हलचल। भीलवाड़ा सहित जिलेभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास, उमंग और गरिमा के साथ मनाया गया। स्कूलों, संस्थाओं और विभिन्न स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रम हुए, जिनमें छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के किस्से सुनाए और वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा जिला कार्यालय पर सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख बरजी देवी भील, मांडल विधायक उदयलाल भडाना, पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी व उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर मंचासीन रहे। भाजपा जिला संगठन ने सफाईकर्मियों को उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया और परिसर को तिरंगों, फूलों व आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया।

शाहपुरा में भी धूम

शाहपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पंचायत स्तरीय समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रशासक विजय भंवर और अध्यक्ष बलवंत सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने परेड व पीटी कर शारीरिक दक्षता दिखाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ‘रंग रंगीली मारो राजस्थान’ पर राजस्थानी वेशभूषा में प्रस्तुतियां और जन्माष्टमी पर आधारित ‘माखन चोरी’ की रासलीला विशेष आकर्षण रही। समारोह में 45 छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किए गए।



 

वही  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिन्दू पर्यटक हर्षोल्लास से अपनी पिकनिक मना रहे थे तथा जम्मू कश्मीर की वादियों की फोटो खींच रहे थे उन्हें आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतारने के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मुंहतोड़ जवाब देने का सुंदर नाट्य मंचन किया।


भीलवाडा  न्यायिक सदस्य गोवर्धनसिंह कावडिया ने स्थायी लोक अदालत भीलवाडा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस मौके पर स्थायी लोक अदालत सदस्य डॉ. सुमन त्रिवेदी, शंकर लाल , असरार अली भंवर लाल उपस्थित थे

 

 



 


भीलवाड़ा। सिंधी समाज के विभिन्न संगठनों सर्व सिंधी समाज महासभा, सिंधी सेंट्रल पंचायत, भारतीय सिंधु सभा एवं सभी संस्थाओं द्वारा सिंधु नगर स्थित अमर शहीद हेमू कलानी सर्किल पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया गया।



 


सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजसमन्द में होनोरिंग  फ्रीडम , इन्स्पिरिंग  फ्यूचर ' थीम पर भव्य व रंगारंग तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।



 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रवेश परदेसी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,राजसमन्द उपस्थित रहे। प्रारंभ में बैंड की मधुर धुन के साथ अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक, आरती और इकलाइ पहनाकर किया गया। संस्था प्रधान फादर जॉनी मैथ्यू , व्यवस्थापक फादर बेसिल तथा अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण ,परेड तथा बैंड प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया.

कोटडी तहसील राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसाडिया में मनाया हर्षोंल्लास के साथ 79"" स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच वर्तमान पंचायत समिति सदस्य कैलाश चंद्र तिवारी के द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक के प्रथम वृत्त स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की एक-एक ड्रेस एवं एक एक टिफिन वितरित किए 


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- आज देशभर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया  , इस दौरान कृष्ण रास में 20 किलो फुलों की होली व ऑपरेशन सिंदूर मुख्य आकर्षण का केंद्र बना, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी,  ।   छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति, जिसमें मयूर नृत्य, कृष्ण रास में 20 किलो फुलों की होली, ऑपरेशन सिंदूर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे, स्काउट गाइड के छात्रों ने पिरामिड से सब की वाहवाही लूटी ।   वही छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी । बनकाखेड़ा विद्यालय में प्रशासन रामू देवी गाडरी, प्रधानाचार्य दयाशंकर खोईवाल ने ध्वजारोहण किया । बड़ला विद्यालय में प्रशासक शिवराज जाट व प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने ध्वजारोहण किया । राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खजीना में अकोला प्रशासक शिवलाल जाट, प्रधानाचार्य भवानी शंकर शर्मा, पू ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली,  



 


 जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) उपखंड मुख्यालय पर 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 अधिकारी एवं कर्मचारियों 18 होनहार विद्यार्थियों व 5 समाजसेवी को सम्मानित किया गया।




 


सम्मानित होने वालों में पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार नायक, सब इंस्पेक्टर कमलेश मीणा, प्रधानाचार्य रामकिशोर मीणा, नीलम जैन, प्रकाश वीर मान, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी बने सिंह बैरवा, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नेतराम मीणा, वेटेरनरी ऑफिसर डॉ. राजकमल मीणा, सहायक लेखाधिकारी नारायण दत्त मीणा, निर्वाचन सहायक श्याम नारायण पारीक, नर्सिंग ऑफिसर अर्जुन सिंह मीणा, सहायक प्रोग्रामर सौरभ मीणा, गिरदावर हेमराज मीणा, कनिष्ठ अभियंता पीडब्ल्यूडी हेमन्त कुमार, पालिका कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रखर भारद्वाज, अध्यापक रामगोपाल मीणा, राजेश कुमार, सुनिता अग्रवाल, शारीरिक शिक्षक सुनिता पाराशर, महेश कुमार नुवाल, नेत्र सहयक नितिन टेपण, एसबीएम इंजिनियर नीरज कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रभुलाल मीणा, विशेष शिक्षक भवानी शंकर चौधरी, फार्मासिस्ट दीपक कुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा, एएनएम ज्योति मीणा, कंप्यूटर अनुदेशक प्रहलाद तेली, कांस्टेबल गिर्राज मीणा, राकेश चौधरी, रामचन्द्र, लेखराज, छोटु लाल, टेक्नीशियन जवान सिंह मीणा, रामचन्द्र माली, भामाशाह अजय सुवालका, बीपीएम राजीविका सुमेर चन्द मीणा, सुशीला देवी मीणा, लाड देवी, भोली धाकड़, जयराम मीणा, कन्या देवी टाक, सुरेखा शर्मा, कुसुम शर्मा, सनातनी युवा संगठन, अनुज जोशी, सीता देवी हरिजन, पत्रकार देवालाल भाट और जय श्री टांक शामिल रहे।

कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले होनहार विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें रूद्राक्ष पत्रिया, कनिका दरगड, आराध्या शर्मा, लोकेश कुमार मीणा, मेघा घारू, कृष्णा बैरवा, अंकित प्रजापत, बजरंग लाल, किस्मत कुमारी रेगर, अभिषेक मीणा, कोमल कुमारी धाकड, शैलजा दाधिच, प्रियंका जाट, छीटर गुर्जर, अमित कुमार मीणा, अनुज धाकड, तनवि जैन, ज्योति नाथ योगी शामिल हैं।

इस अवसर पर मंच से वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए निष्ठा और समर्पण के साथ देश सेवा का संकल्प दोहराया। समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और आमजन मौजूद रहे।


पीथास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत स्तरीय समारोह संयुक्त रूप से मनाया गया जिसमें संस्था प्रधान इन्द्र पाल सिंह चुंडावत आनन्द कुमार जयसवाल सरपंच छोटु सिंह चुंडावत द्वारा परेड निरीक्षण व ध्वजारोहण किया गया । प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शील्ड व नकद राशि से सम्मानित किया गया । इसके साथ छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत नाटक की भावपूर्ण अभिव्यक्तियों द्वारा दर्शकगण भाव विभोर हुए । 




 





सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया विधानसभा कमेटी भीलवाड़ा ने भी छबील चौराहा भवानी नगर में कॉलोनी वासियों के साथ भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष इकबाल मंसूरी एवं बाबू मोहम्मद उस्ताद हैदरी अखाड़ा ने मिलकर ध्वजारोहण किया । राष्ट्रीय सचिव सीताराम खोईवाल ने अपने संबोधन में बताया कि हमारे पुरखों की बेशुमार कोशिशों और कुर्बानियों के बदौलत ही 79 साल पूर्व हमारा मुल्क आजाद हुआ था,लेकिन आज हम देखते हैं कि हमें मिली हुई आजादी अधूरी साबित हो रही है, क्योंकि भारत आजाद के होने के बावजूद अल्पसंख्यक समुदाय, दलित ,एससी, एसटी एवम् आदिवासीयों पर जाति धर्म के आधार पर भेदभाव व जुल्म किया जाता है , देश को एक बार फिर से देश में ही मौजूद कुछ नफरत फैलाने वाले राजनीतिक दलों से आजादी प्राप्त करने की जरूरत है ताकि भारत में हर धर्म और धर्मावलंबी को आजादी के साथ रहने खाने पीने की पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त हो सकें ।



 स्टेट कमेटी मेंबर अब्दुल रज्जाक अंसारी ने कहा की आज देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय यानी मुस्लिम समुदाय को देश विरोधी बताने की लगातार कोशिशे की जा रही है, जबकि मुल्क की आजादी की मुहिम की शुरुआत करने से लेकर, इस मुल्क को आजाद करने तक बेशुमार मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानियां पेश की थी । जिला अध्यक्ष इकबाल मंसूरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में मौजूद सत्ताधारी पार्टिया अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए देश में हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत को बढ़ावा देकर देश को विभाजित करने का काम करती है ,

सीरत सराय चैरेटी ट्रस्ट में  स्वतंत्रता दिवस समारोह पारम्परिक एंव सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया।   चैयरमेन   शब्बीर अहमद शेख ने ध्वजारोहण किया। सेकेट्री   अब्दुल सलाम मंसूरी ने स्वतंत्रता दिवस पर विस्तृत प्रकाश डाला। 



हमीरगढ़  

कस्बे में बस स्टैंड स्थित माँ लक्ष्मी वाटिका में उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। तहसीलदार भंवर लाल सेन ने झंडारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस दौरान मार्च पास्ट ,व्यायाम प्रदर्शन विद्यार्थियों की सामूहिक परेड तथा

विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम से पूर्व मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया l कार्यक्रम का मंच संचालन संस्कृत विद्यालय प्रिंसिपल कृष्ण गोपाल जांगिड़ एवं हेमंत कुमार द्वारा किया गया l शहर के निजी और सरकारी स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। हमीरगढ़ संवाददाता अलाउद्दीन मंसूरी को   उत्कृष्ट पत्रकारिता के क्षेत्र में एसडीएम झंवर लाल मित्तल के नेतृत्व में तहसीलदार भंवर लाल सेन द्वारा सम्मानित किया   /

 

गुरला में 79 वा स्वतंत्रता दिवस पर   राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में देशभक्ति रंगों से सराबोर  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और लोक संस्कृति से जुड़ी आकर्षक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया

इस दौरान सभी ने बालक बालिकाओं की प्रस्तुति की सराहना की। इन बालक बालिकाओं ने राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम के भाव का बहुत सुंदर परिचय दिया। अधिकारियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। ऐसा लगा गीत पर झूमते बच्चों की आंखें मानो राष्ट्र निर्माण में सनातन धर्म को अपने योगदान देने की लालसा को परिलक्षित कर रही थी।

गुरला में 79 वा स्वतंत्रता दिवस सत्यनारायण सेन 


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , सीनियर बालिका विद्यालय, सरस्वती विद्या निकेतन, सजन विद्यापीठ गुरला के के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं परेड आदि कार्यक्रम में हिस्सा लिया, सरपंच गुरलां, नीलम पारीख प्रिंसिपल, सत्यनारायण सेन   , महाराज पुनित दास  टेकरी के बालाजी   शंकर लाल माली   आदि मौजूद थे

यूथ घोसी एसोसिएशन द्वारा घोसी मोहल्ला, जवाहर नगर, भीलवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 


कार्यक्रम में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के बाद विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

भादसोड़ा - कस्बे में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सामूहिक समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (तालाब परिसर) में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत प्रशासक (सरपंच) डॉ. शम्भू सुथार ने ध्वजारोहण किया।



आज स्वतंत्रता दिवस पर अजमेर रोड स्थित सन सिटी कॉलोनी में बालाजी मंदिर में पंडित कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा बालाजी को तिरंगे का विशेष श्रृंगार कराया गया l सन सिटी कॉलोनी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि पर्व ओर त्यौहार पर बालाजी को विशेष श्रृंगार कराया जाता है l आज स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे का ओर कल जन्माष्टमी पर बालाजी को आकर्षक रूप दिया जाएगा और कॉलोनी में जन्माष्टमी के साथ साथ सभी त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है l

 


रायला (लकी शर्मा)।जसवंतपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भैरू सिंह भाटी, आशीष पारीक सहित कई गणमान्य लोग, क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।




 



Live Updates
2025-08-15 18:16 GMT

 

बड़लियास (रोशन वैष्णव)

बड़लियास में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सीनियर माध्यमिक विद्यालय बड़लियास के खेल मैदान में आयोजित पंचायत स्तरीय मुख्य समारोह में ग्रामवासियों, विद्यालय के विद्यार्थियों और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

सुबह 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के साथ ही "जन गण मन" और "वंदे मातरम" की गूंज ने पूरे ग्राउंड को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम के , अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह , मुख्य अतिथि प्रशासक प्रकाश चंद्र रेगर मौजूद रहे।   इस मौके पर गांव के वरिष्ठ गणमान्य सहित विद्यालय स्टाफ विद्यालय के छात्र-छात्रा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया




 


विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, कविताएँ और नृत्य शामिल थे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति में भावुक कर दिया इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम वाशी वह विद्यालय के छात्र-छात्रा व सभी विद्यालय के सानिध्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई तिरंगा यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा तिरंगा रैली का स्वागत किया तिरंगा रैली का नेतृत्व दिलीप सिंह ने किया यात्रा गांव के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए वापस विद्यालय के ग्राउंड में पहुंची तत्पश्चात सभी को मिठाई वितरित की गई

2025-08-15 16:38 GMT

 करणवास कस्बे की स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस ग़ामिणो एवं भामाशाह की मोजुदगी मे धुमधाम से मनाया गया स्कूल के बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम की प़स्तुति से सभी का मन मोहो लिया साथ ही गांव के भामाशाह का सम्मान किया , स्कूल के होनहार छात्र छात्राओं को पुरस्कार मंडल उपाध्यक्ष की ओर से दिया ।

2025-08-15 16:32 GMT

 



 


 

आकोला एवं क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।   मुख्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया जहां ध्वजारोहण ग्राम पंचायत प्रशासक ने किया ओर परेड की सलामी ली। इसके बाद स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक आयोजन प्रस्तुत किए। इससे पहले कस्बे की साईं कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 75 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जो मुख्य मार्गो से होते हुए समारोह स्थल पर पहुंची। 

2025-08-15 16:22 GMT

आजादी के लियॆ लड़ी लड़ाई की तरह आज लोकतन्त्र और संविधान बचाने के लियॆ लड़ाई लड़ने की जरूरत है - त्रिपाठी

पर हालात तो ऐसे हे ...


भीलवाड़ा  । आजादी के लियॆ लड़ी लड़ाई की तरह आज लोकतन्त्र और संविधान बचाने के लियॆ भी लड़ाई लड़ने की जरूरत आ गयी है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने 79 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर जिला कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के बाद अपने उदबोधन में कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुऐ कहे।

त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में बताया कि आजादी के आंदोलन में भीलवाड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैजिन्होंने किसान आंदोलन के माध्यम से बारेठ परिवार , विजय सिंह पथिक , माणिक्यलाल वर्मा , रमेश चन्द्र व्यास , रूपा जी करपा जी जैसी कई महान विभूतियों ने अंग्रेजों के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा किया था।

इसके साथ ही सभी कांग्रेस जनों को संगठित होकर निकाय चुनाव एवं पंचायतीराज के चुनावों में कांग्रेस का परचम लहराना है।   इस अवसर पर इंडियन बार काउंसिल के कॉ चेयरमेन सुरेश श्रीमाली ,पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास ,  धर्मेन्द्र पारीक , सेवादल  योगेश सोनी ,  मंजू पोखरणा , ऊँकार माली   सहित कई कांग्रेसजन उप रहे।

ये रही चर्चा ......

कांग्रस  के बड़े और चर्चित नेता जिला  स्तरीय कार्यक्रम में  कही नजर नहीं आये . हर बार की तरह वही  चेहरे दिखे जो हर कार्यक्रम में नजर आते हे चर्चा ये भी चली की ऐसे तो कांग्रेस  कैसे मजबूत होगी न कार्यकत्ता का बल न नेताओ का ....! जबकि राष्टीय से लेकर जिले के नेता और पदाधिकारी मण्डल और अन्य पदाधिकारी भी बिना पद के पद लगाए हुए  शहर  में ही नजर आते हे 

2025-08-15 16:07 GMT

रायला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ ग्राम स्तरीय समारोह का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रायला सरपंच  अध्यक्ष प्रधानाचार्य नंद राम शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि उपप्रधान बनेड़ा  ,विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के सभी कार्यकारी सदस्य गांव के गणमान्य नागरिक अभिभावक   उपस्थित रहे।

समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विशाल खोईवाल एवं पुष्पा खाती के निर्देशन में मार्च पास्ट व्यायाम प्रदर्शन छात्रों ने किया गया।   सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत अभिनंदन किया गया।अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य युगल नृत्य देशभक्ति कविताएं गीत, एकाभिनय, नाटक प्रस्तुत किए गए। विद्यालय परिवार की तरफ से एसडीएमसी के सदस्य एवं भामाशाह रामपाल सांमरिया,सत्यनारायण सेन, मंगल लाल साहू, सुनीता देवी टेलर,विक्रम सिंह राणावत, मुरलीधर तेली, छोटू लाल विनोद लढ़ा का सम्मान किया गया।विद्यालय की प्रतिभाओं में सभी कक्षाओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

मंगल राम   साहू द्वारा प्रथम आने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा को₹500 का नगद पुरस्कार एवं हाइटेक कंप्यूटर रायला के द्वारा मोमेंटो देखकर उत्साह वर्धन किया। खेल प्रतिभाओं में स्थानीय विद्यालय का छात्र जतिन तेली ने एसडीपीएफ के तहत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट काठमांडू नेपाल में भाग लेकर सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में अतिथियों के द्वारा  सम्मानित किया।



 

विद्यालय के भामाशाह भंवर लाल पारीक एवं सत्यनारायण सेन प्रत्येक द्वारा 21000 की राशि विद्यालय सहयोग के लिए ज्ञान संकल्प पोर्टल पर भेंट किए ।

 

2025-08-15 16:03 GMT

   राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय गोपालपुरा(बनेड़ा) मे 79 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर



 

संस्था प्रधान सुमनलता उपाध्याय, शिक्षक रामेश्वर उपाध्याय, विद्यालय विकास प्रबंध समिति अध्यक्ष गणपत सिंह राणावत, हंसा कँवर राणावत, उषा कँवर, गांव से पधारे गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय छात्र -छात्राएं उपस्थित थे

Similar News