चांदगढ़ बनास बचाओ आंदोलन - पांचवें दिन महिलाएं भी उतारी अनिश्चितकालीन धरना में

Update: 2025-10-31 17:45 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के चांदगढ़ गांव में बनास बचाओ आंदोलन के तहत चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में पांचवें दिन शुक्रवार को महिलाओं ने भी अपना समर्थन दिया, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं धरना स्थल पर पहुंची । आकोला के पास से होकर बहने वाली बनास नदी के ब्लॉक नंबर 7 में महादेव एंक्लेव प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा अवैध रूप से जेसीबी मशीनें चलाकर बजरी खनन किया जा रहा है । जो उच्च न्यायालय के आदेशों का सीधा उल्लंघन है । ग्रामीणों ने 8 अक्टूबर को भीलवाड़ा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर अवैध खनन रोकने की मांग की थी । लेकिन इसके बावजूद नदी में दिन-रात मशीनें चल रही हैं और ओवरलोड वाहनों से बजरी निकासी जारी है । इसको लेकर सोमवार को चांदगढ़, जीवा का खेड़ा, दोवनी सहित आसपास के कई गांवों के लोग एकजुट होकर देवनारायण मंदिर प्रांगण के पास सार्वजनिक विश्रांति गृह में अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन शुरू किया । ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अवैध खनन पूरी तरह बंद नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा। शुक्रवार को आंदोलन का पांचवे दिन रहा, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर नहीं पहुंचे । ग्रामीणों ने टायर जलाकर भी विरोध प्रदर्शन किया था । ग्रामीण बनास बचाओ, जेसीबी भगाओ, बनास हमारी माता है, इसे बचाना हमारा धर्म है, बनास बचाओ, माफिया भगाओ‌ की नारेबाजी कर रहे हैं । ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को जिलेभर में विस्तारित किया जाएगा ।।

Tags:    

Similar News