सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बनकाखेड़ा गांव की गुडविल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर “फ़ूड एंड फ़न चाइल्ड फ़ेयर 2025” का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन बनकाखेड़ा पटवारी दीपा राठौड़ एवं आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मुकेश वैष्णव के द्वारा किया गया । मेले में विद्यार्थियों द्वारा स्वादिष्ट खाने-पीने और मनोरंजक खेल-कूद की आकर्षक स्टॉलें लगाई गईं, जिनके माध्यम से बच्चों ने व्यवसाय की समझ, लाभ–हानि, तथा आवक–जावक का व्यवहारिक ज्ञान सीखा । विद्यालय के निदेशक वसीम अक़रम ने बच्चों को व्यवसायिक ज्ञान, टीमवर्क और वास्तविक जीवन कौशल के महत्व पर प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्रदान किया । इस आयोजन में विद्यालय स्टाफ में मक्खन खटीक, शंकरलाल जाट, शब्बीर रजा अंसारी, मोबिन मंसूरी, शंकर जाट, भगवान नाथ, भेरू बैरवा, समुन बेगम, प्रमिला जोशी, शीला शर्मा, फिज़ा बानू, चंदा पारीक, खुशी कुमारी, दिया सोनी, कोमल प्रजापत, मनीषा सुथार, दिव्या चौहान, सोनिया साहू, शाहीन मंसूरी एवं कल्पना सोनी, रेखा वैष्णव, रजिया बानू ने सक्रिय सहयोग एवं भागीदारी निभाई । बड़ी संख्या में अभिभावकों तथा गांव के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया, जिससे बाल दिवस का यह आयोजन अत्यंत शिक्षाप्रद, मनोरंजक और यादगार बन गया ।।