निःशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़े शहरवासी, पहले ही दिन दर्जनों ने उठाया लाभ
भीलवाड़ा, । भारत विकास परिषद (शाखा-स्वामी विवेकानंद) और मधुसूदन वैलनेस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शास्त्री नगर स्थित भारत विकास परिषद भवन में दो दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर मेगा कैंप की शुरुआत हुई। इस शिविर के पहले दिन ही शहर के दर्जनों लोगों ने पहुंचकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श और उपचार लिया। शिविर के पहले दिन, सूरत के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ कमल चोरडिया ने अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने विभिन्न शारीरिक समस्याओं से ग्रस्त मरीजों का निदान और उपचार किया। इस दौरान, कमर, कंधे, कोहनी और गर्दन के दर्द से परेशान मरीजों को विशेष रूप से राहत मिली। इसके अलावा, सर्दी, खांसी, गैस, एसिडिटी, माइग्रेन और शुगर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए भी कई लोग शिविर में पहुंचे। सचिव केजी सोनी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को बिना किसी खर्च के स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। शिविर के प्रभारी सत्यनारायण झंवर और जगदीश अग्रवाल ने बताया कि रविवार को भी शिविर में अनेक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क मधुमेह दवा वितरण, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, डायबिटीज की जांच और विशेष काढ़े का वितरण किया जाएगा। परिषद के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे इस जनसेवा के कार्य का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। साथ ही, उन्होंने अपने परिचितों और रिश्तेदारों को भी शिविर में लाने का आग्रह किया है।