खजूरी ग्राम में किया विकास कार्यों का लोकार्पण

Update: 2025-12-25 12:20 GMT

भीलवाड़ा | खजुरी ग्राम में विकास कार्यों की सौगात देते हुए विधायक मीणा और प्रधान कौशल्या किशोर शर्मा ने श्री रामदेवजी मंदिर में 7 लाख रुपये तथा माता जी के मंदिर परिसर में विश्रांति गृह निर्माण के लिए 10 लाख रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मराज मीणा, जिला एसटी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंद भंवर जी कानावत, पूर्व उपप्रधान मोहन सिंह जी कानावत, मंडल महामंत्री सुरेंद्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया तथा खजुरी ग्राम को पंचायत समिति बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने श्मशान रोड और श्मशान में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक से चर्चा की। इस पर विधायक और प्रधान ने खजुरी ग्राम पंचायत के सचिव को श्मशान में मिट्टी भराव, सड़क, टीन शेड, स्नानागार और बैठक व्यवस्था के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

विधायक गोपीचंद मीणा ने आश्वासन दिया कि मार्च के बजट में श्मशान विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी बजट में खजुरी में बाईपास सड़क और 132 केवी जीएसएस की स्वीकृति के लिए भी मुख्यमंत्री स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News