आकोला में स्वच्छता पखवाडा मनाया
By : vijay
Update: 2024-10-02 09:47 GMT
आकोला (रमेश डाड) नंदराय मंडल के आकोला पंचायत में बुथ 40 पर स्वच्छता पखवाडा के तहत् विद्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई की। इस दौरान मंडल महामंत्री एवम् सदस्यता अभियान के मंडल संयोजक प्रियदर्शी पारीक,राकेश शर्मा ,अनिल भाट, निकिता सेन,दुर्गा पारीक, साक्षी पारीक, सवाई राम गुर्जर, पलक पारीक, दिव्या पारीक उपस्थित रहे।