गंगापुर में हार्टफूलनेस एकात्मक अभियान की तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन
गंगापुर भारत सरकार सांस्कृतिक मंत्रालय एवं भारत विकास परिषद के बैनर तले गंगापुर में हार्टफुलनेस एकात्मक तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन।
हार्टफुलनेस की सहज ध्यान पद्धति, सफाई, प्रार्थना एवं अन्य गतिविधियों में पुरुषों एवं महिलाओं ने स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।
तनाव मुक्ति, एकाग्रता और क्रोध पर नियंत्रण करने के लिए और आपसी सामंजस्य के लिए इसे सटीक करार दिया है।
हार्टफुलनेस प्रशिक्षक आदित्य बाजोरिया ने बताया कि सहाड़ा तहसील में अभी तक 14 गांव में 660 लोगों को लाभान्वित कर चुके हैं।
भारत विकास परिषदके अशोक मुंद्डा, उर्मिला मुंद्डा, दीपिका सोनी एवं पूनम मेहता, बिंदु सोनी व माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा भी स्वागत किया गया जिसमें हंसा बहेड़िया द्वारा प्रशिक्षको का ऊपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
प्रियंका व्यास, पूजा शर्मा द्वारा प्रशिक्षको का धन्यवाद किया गया।
हार्टफुलनेस प्रशिक्षक सुनील खंडेलिया , आदित्य बाजोरिया, हार्टफुलनेस वालंटियर एस. के शर्मा, संगीता बंसल द्वारा स्वास्थ्य लाभ का प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम में शंकर लोहिया, गौरी शंकर शर्मा एवं योगा क्लास की चंदा बहेड़िया, चंदा जागेटिया, सीमा लोहिया, सुनीता लोहिया, शकुंतला धानुका , मीना लोसर, आशा शर्मा, अनीता शर्मा, सरोज व्यास, सरोज सोनी, ममता भदादा, पूजा लड्ढा , पुष्पा जैन आदि की उपस्थिति रही।