भीलवाड़ा । राज्य सरकार द्वारा सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर जारी भ्रम को समाप्त करते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। इस निर्णय के लिए कर्मचारियों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री हरनारायण माली ने बताया कि वर्ष 2004 के बाद नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों में पुरानी पेंशन योजना को लेकर कुछ भ्रांतियां फैल रही थीं। इन्हें दूर करते हुए राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 2004 के बाद नियुक्त सभी कार्मिकों पर भी पुरानी पेंशन योजना लागू रहेगी।
प्रांतीय संगठन मंत्री माली ने बताया कि सरकार के इस आदेश से सभी अधिकारी-कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। एक-दूसरे को बधाई देकर कर्मचारियों ने राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।
सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय से सभी कार्मिकों को वृद्धावस्था में नियमित पेंशन का लाभ मिल सकेगा तथा भविष्य में संभावित असुविधाओं से भी उन्हें राहत मिलेगी।