भीलवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने यूआईटी प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गोल प्याऊ चौराहे पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और आमजन एकत्र हुए और 90 हजार फॉर्म धारकों के साथ हुए कथित धोखाधड़ी और लॉटरी प्रक्रिया में अनियमितताओं के विरोध में मसाल जुलूस निकाला गया।
मुख्य बाजारों से निकला जुलूस
जुलूस गोल प्याऊ चौराहे से शुरू होकर सूचना केंद्र, राजीव गांधी मार्केट और नेताजी सुभाष मार्केट होते हुए पुनः गोल प्याऊ चौराहे पर पहुंचा। इस दौरान “कांग्रेस मैदान में”, “फर्जी लॉटरी निरस्त करो”, “यूआईटी के भ्रष्टाचारियों को बर्खास्त करो”, “भारत माता की जय” और “कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद” जैसे नारे गूंजते रहे।
यूआईटी पर लगाए गंभीर आरोप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज पालीवाल ने कहा कि भीलवाड़ा यूआईटी ने 90 हजार फॉर्म धारकों के साथ धोखा किया है। डेटा फीडिंग के बाद उनकी सूची सार्वजनिक नहीं की गई, जिससे संदेह है कि उनके नाम लॉटरी में शामिल किए भी गए या नहीं।
पालीवाल ने बताया कि 90 हजार में से 60 हजार फॉर्म जिले के लोगों ने भरे थे, लेकिन यूआईटी ने अब तक यह नहीं बताया कि 3081 भूखंड किन लोगों को आवंटित किए गए। 16 दिन बीत जाने के बाद भी यूआईटी प्रशासन और जिला कलक्टर की ओर से कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया।
विधायक की भूमिका पर उठाए सवाल
पालीवाल ने विधायक अशोक कोठारी की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि लॉटरी प्रक्रिया के दौरान वे मौजूद थे और बाद में निरस्तीकरण की कार्रवाई का पत्र लिखा। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अपनी संपत्तियों की रक्षा के लिए सक्रिय हैं, न कि जनता के हित के लिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सुनील दत्त शर्मा, ओम तेली, एडवोकेट राजकुमार माली, सुरेश कुमार बम, योगेश सोनी, निसार सिलावट, कृष्ण कुमार व्यास, संदीप ट्रेलर, रफीक शेख, अतुल सुराणा, योगिता सुराणा, शिवराज सुराणा, महिपाल सिंह सोलंकी, हेमंत शर्मा, राजेश जैन, दिनेश बासिता, उमेश पुरबिया, राजकुमार चौधरी, शांतिलाल दौरपुरिया, करिश्मा धौलपुरिया, सुशील बेरवा, दीपक पुरोहित, एडवोकेट गोपाललाल शर्मा, राजेंद्र राठौड़, जयकुमार शाहिद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।
