गुरला। गुरला में जलझूलनी एकादशी महोत्सव पर आज भारी जनसैलाब उमड़ा। जुलूस में भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा बेवाण के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भजन गायक कलाकार कन्हैयालाल दरोगा, लाल सोनी, बालु लाल माली, बालु दास वैष्णव द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। शोभा यात्रा ढोल बाजे के साथ गुरला के प्रमुख मार्गो से होती हुई कई जगहों पर जुलूस का स्वागत किया गया। गुलाल व पुष्प वर्षा की गई सभी समाजों ने अपने अपने मंदिरों के विमान निकाले।
लक्ष्मीनाथ, सांवरिया सेठ, चारभुजा, मुरलीधर, सत्यनारायण, श्रीराम, नृसिह भगवान गढ़ से दोपहर बाद (मन्दिरो) को विमानों को रणजीत सागर तालाब में ले जाया गया, सभी भगवान ने तालब में स्नान (झुलने )किया बाद महाआरती का आयोजन हुआ।प्रसाद वितरण किया यहां जब कतारबद्ध होकर देव विमान विराजमान हुए तो जयकारे गूंजने लगे।