अरिहंत हॉस्पिटल के समीप ठेकेदार की मिली लाश, फैली सनसनी

Update: 2024-07-31 05:01 GMT

भीलवाड़ा (पुनीत चपलोत )  अरिहंत हॉस्पिटल के समीप एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए मृतक ठेकदार के परिजनों को सूचना दी।

कोतवाली थाना पुलिस ने  बताया कि आज जरिए टेलीफोन सूचना मिली कि  अरिहंत हॉस्पिटल के समीप एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है ।सूचना पर  मौके पर पहुंके । जहा एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी ।आस पास पता करने पर मृतक की पहचान हितेश खत्री पिता वेद प्रकाश उम्र 45 वर्ष निवासी काशीपुरा के रूप में हुई। मृतक पेशे से ठेकेदारी का कार्य करता था।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा  मृतक के परिजनों को सूचना दी। 

Similar News