भीलवाड़ा/गंगापुर। गंगापुर से करेड़ा जाने वाले मेघा हाईवे पर आमली सेंटर का खेड़ा के पास पीडब्ल्यूडी की सड़क पर 4 फीट गहरा खड्डा हादसे को दावत दे रहा है। यह गड्ढा पिछले करीब दो महीने से सड़क के बीचोंबीच बना हुआ है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते आज तक इसकी मरम्मत नहीं की गई।
रात के अंधेरे में यह खड्डा राहगीरों के लिए काल साबित हो रहा है। कई बार बाइक सवार और कारों के एक्सल टूटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से सड़क की मरम्मत करवाने और इस खतरे से निजात दिलाने की मांग की है।