कथा आयोजन समिति की बैठक में प्लास्टिक की डिस्पोजेबल सामग्री उपयोग नहीं करने का निर्णय

भीलवाड़ा, । भीलवाड़ा शहर में 9 से 15 सितम्बर तक प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से होने वाली शिव महापुराण कथा से जुड़ी तैयारियां गति पकड़ने लगी है। संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में इस कथा का आयोजन आजादनगर महाप्रज्ञ सर्किल के पास स्थित मेडिसिटी ग्राउण्ड में होना है। श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष विधायक गौभक्त अशोक कोठारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष विधायक कोठारी ने कथा आयोजन से जुड़ी तैयारियों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया ओर कहा कि ये आयोजन सनातन भक्ति की प्रेरणा देने के साथ शहरवासियों को स्वच्छ सुरक्षित शहर बनाने में सहयोगी बनने के लिए भी प्रेरित करे। बैठक में तय हुआ कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के रूप में इस भव्य कथा में किसी भी तरह का प्लास्टिक डिस्पोजेबल सामग्री का उपयोग नहीं किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि कथा में प्रतिदिन दो से तीन लाख भक्तगणों का सैलाब उमड़ने की संभावना है। कथा के दौरान शंकराचार्य ओर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी महाराज, अमरनाथ छड़ी मंदिर के महन्त दीपेन्द्रगिरी महाराज के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से 200 से अधिक संत महात्मा भी आएंगे। कथा प्रागंण में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 80 से अधिक विशाल एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सोमानी ने बताया कि शीघ्र ही आयोजन समिति का विस्तार करते हुए विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्ति कर अलग-अलग समितियों का गठन कर कार्य दायित्व सौंप दिए जाएंगे। बैठक में आयोजन समिति के गजानंद बजाज, पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, दुर्गालाल सोनी,आनंद चपलोत,संजय राठी,विवेक निमावत,कमल जैन सहित कई सदस्य मौजूद थे।