भीलवाड़ा (लकी शर्मा)।भीलवाड़ा पुलिस लाईन में स्थित सन्तोषी माता मंदिर परीसर में bशहर में होने वाली 15 सितंबर से 17 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय श्याम कृपा महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में श्याम प्रेमी परिवार संस्था (पंजी.) द्वारा एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्थाएं, श्रंगार, रथ यात्रा, मेहंदी-कीर्तन एवं संकीर्तन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित सभी सदस्यों ने आयोजन को ऐतिहासिक, अनुशासित एवं भावपूर्ण बनाने का संकल्प लिया।
आप को बता दे की भीलवाड़ा शहर में 15 सितंबर को भव्य श्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी। वही 16 सितंबर को मेहंदी एवं ताली कीर्तन होगा। साथ ही 17 सितंबर को कृष्ण पक्ष एकादशी पर भव्य संकीर्तन अग्रवाल उत्सव भवन रोडवेज बस स्टैंड के सामने भजन संध्या आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में देशभर से ख्यातनाम भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें: जयपुर से
रजनी राजस्थानी,कोलकाता से रवि बेरीवाल व दोसा से अजय शर्मा को आमंत्रित किया गया है । खाटु कला भवन के श्रद्धेय श्री पुरुषोत्तम जी शर्मा का सान्निध्य कार्यक्रम में विशेष ऊर्जा प्रदान करेगा।