पर्युषण पर्व पर होंगे 1008 तेले तप

Update: 2025-07-27 16:05 GMT

भीलवाड़ा | गौतम आश्रम न्यू आजाद नगर मे चल रहे सद् भावना वर्षावास मे नानक वंश के अष्टम पट्टधर,शासन गौरव, युवा मनीषी,प्रज्ञा मूर्ति, आगाम मर्मज्ञ आचार्य प्रवर 1008  सुदर्शन लाल   म. सा.ने आज पर्युषण पर्व एंव पूज्य प्रवर तक पन्ना लाल म.सा.कि जन्म जयंती के उपलक्ष्य मे 1008 तेले कि प्रेरणा दी है सम्पूर्ण संघ ने उत्साह उल्लास पूर्वक स्वीकार किया हुक्मीचंद ख़टोड ने बताया कि हमारे संघ ने 1008 तेले तप कराने के लिये सम्पूर्ण त्यारी कर ली है तेले करने वाले कि पारने कि व्यवस्था चतुर्मास स्थल पर रहेगी तेले तप करने वाले को कूपन प्राप्त करना होगा ओर कूपन का लक्की भी पन्ना लाल जी म.सा. कि जयंति के दिन खोला जायेगा जिस का पोस्टर विमोचन भी किया गया मनीष बम्ब ने बताया कि आज के प्रवचन मे भव्य दर्शन मुनी म.सा. ने फरमाया है सारे रिश्ते स्वार्थ के धरातल पे टिके हुए है जब इंसान का स्वार्थ जागता है तब उस कि आत्मा सो जाती है ,सामने से आम,भीतर से नीम -ऐसे लोग मीठे बोलते है पर पीठ पीछे छूरा गोपते है जैन दर्शन कहता है त्याग ही असली सम्पति है ओर स्वार्थ ही असली बंधन गणधर भगवंतो ने भी स्वार्थ से दूर रहकर केवल सत्य,संयम साधना को ही चुना आचार्य गुरु भगवंत के 21 की तपस्या कि चौबीसी दस दिन से निरंतर चल रही थी जिस का आज समान हुवा वैयावच्च युवा मंडल, महिला मंडल प्रति दिन अपनी सेवाएं दे रहे है अध्यक्ष ज्ञान चंद तातेड,मंत्री संजय खमेसरा, मिलाप चंद चौधरी, rk जैन, रतन नाबेडा,सपंत छाजेड़,सुशील लोढा अजमेर से गोपी चंद लोढा थांवला से पारस मल ख़टोड उपस्थित रहे|

Tags:    

Similar News