एमएलवी कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग

Update: 2024-09-06 13:15 GMT
एमएलवी कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। शहर के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। पत्र में पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने बताया कि भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले में सबसे बड़ा महाविद्यालय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय है। इसमें लगभग 12000 नियमित तथा 50000 प्राईवेट में विधार्थी है। दोनो जिलो में 60 से अधिक मिलाकर राजकीय एवं प्राईवेट महाविद्यालय चल रहे है। जिले में स्थित गंगापुर, रायपुर, हमीरगढ, आसीद, मांडल, करेड़ा, बनेड़ा, शाहपुरा, कोटडी, जहाजपुर, मांडलगढ़, बिजौलिया, शाहपुरा इत्यादि कई महाविद्यालय भीलवाडा एवं शाहपुरा जिले में स्थित है। इसलिए एमएलवी को विश्वविद्यालय बनाकर इन सभी कॉलेजो इन शामिल किया जा सकता है।

अवस्थी ने बताया कि एमएलवी को विश्वविद्यालय बनाकर अजमेर, उदयपुर विश्वविद्यालय का भार भी कम किया जा सकता है। इससे जिले में अध्ययन्तरत् विधार्थी को भी सरल एवं सुगम तरीके से शिक्षा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। विश्वविद्यालय के आने से विधार्थी जो डिग्री के लिए बाहर जाना पडता था वह स्थानिय स्तर पर ही प्राप्त हो सकेगी। अवस्थी ने मुख्यमंत्री से माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने की मांग की।

Similar News