त्रस्ट बैठक में सेवा कार्यों पर विस्तार से चर्चा, फिजूल खर्च पर लगाई रोक

Update: 2025-09-15 12:04 GMT

भीलवाड़ा। ज्योति पाराशर, विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट की बैठक सोमवार को विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष और श्री धाकड़ महासभा महिला इकाई प्रदेशाध्यक्ष दीपशिखा धाकड़ की मौजूदगी में ऊपरमाल आदर्श धाकड़ के कार्यालय पर आयोजित हुई।

जिसमें ऊपरमाल और काछोला, बीगोद ,मांडलगढ़ के कार्यकर्ता और वरिष्ठजन मौजूद रहे l

बैठक में सुझाव लिए गए जिनमें फिजूल खर्ची पर रोक और सेवा के कामों पर योगदान देने के सुझाव कार्यकर्ताओं के आए इसके अलावा आगामी दिनों में विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जो काम किए जाएंगे उन भी विस्तृत चर्चा की गई l

  

Tags:    

Similar News