नमुत्थुणं सजोड़ा जाप में उमड़े श्रद्धालु

Update: 2024-09-14 13:23 GMT
नमुत्थुणं सजोड़ा जाप में उमड़े श्रद्धालु
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। अहिंसा प्रचारिका, महिला प्रबोधिका, जिनशासन प्रभावीका, महाश्रमणी, डॉ .श्री ज्ञान लता महाराज का तृतीय पुण्य समृद्धि दिवस शांति भवन में मनाया गया।

इसमें डॉ.दर्शन लता मा. सा. का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। डॉ.दर्शन लता महाराज एवं ऋजु लता ने अपने अनेकों पुराने संस्मरण सुनाए जिसे सुनकर पूरी धर्म सभा आश्चर्यचकित रह गई । गुरुनिमया का इतना आशीर्वाद सबको मिला कि वह अपने शब्दों में सुनना नामुमकिन है।

नमोत्थुणं सह जोड़े जाप की बोली का लाभ अनिल कुमार, स्नेह लता चौधरी ने 1.10 लाख जाप 1 वर्ष में पूर्ण करने का नियम लेकर लिया। साथ ही दूसरी बोली का लाभ कल्पेश सुराणा ने एक लाख जाप 1 वर्ष में पूर्ण करने का तय कर लिया।

धर्म सभा का संचालन सुशील चपलोत मंत्री श्री वर्धमान स्थानक जैन श्रावक संघ शांति भवन ने किया । शांति भवन के संरक्षक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ श्रावक एवं श्राविकाओं का पूरा पूरा सहयोग रहा साथ ही श्री महावीर नवयुवक मंडल सेवा संस्थान एवं श्री शांति जैन महिला मंडल का सहयोग रहा।

Similar News