भीलवाड़ा |सुदर्शन सेवा संस्थान द्वारा मानव सेवा कार्य निमित्त शौर्य दिवस के उपलक्ष में निर्धन व वंचित वर्ग के बच्चों महिला बुजुर्गों को शीत ऋतु के कपड़े वितरित किए गए।
सुदर्शन सेवा संस्थान के सचिव नितेश शर्मा ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कहीं वर्षों से संस्था द्वारा रामदेव जी का चंदेरिया सेवा बस्ती में गरीब असहाय वंचित वर्गों के बच्चों महिला बुजुर्गों को चित्तौड़ शहर में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सर्दी से बचाव के लिए कपड़े वितरित किए गए सर्दी के कपड़े पाकर उपस्थित जनों में खुशी का अपार स्नेह देखा गया सुदर्शन सेवा संस्थान के द्वारा इसी कड़ी में आगामी रविवार को रंगास्वामी बस्ती में भी वस्त्र वितरण किया जाएगा वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सहयोगी के रूप में संरक्षक मनोज शर्मा अध्यक्ष अजय प्रजापत उपाध्यक्ष राकेश जयसवाल कोषाध्यक्ष ताराचंद हरनावा मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल जायसवाल प्रतीक शर्मा विपिन गर्ग अंश शर्मा योगेश वाल्मीकि रोशन शर्मा धीरज गवारिया कुणाल शर्मा शुभम मांझी जगदीश सुथार भानु प्रताप सिंह प्रभात सिंह अर्जुन प्रजापत भगवती बंजारा कमल प्रजापत अनीता कंवर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।