विधायक मीणा के जन्मदिन को लेकर ग्रामीणों को पीले चावल बांटे

By :  vijay
Update: 2025-07-12 13:47 GMT
विधायक मीणा के जन्मदिन को लेकर ग्रामीणों को पीले चावल बांटे
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा के 50 जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सरसिया के मांगट जी महाराज के स्थान से लेकर कोटडी चारभुजा तक देव दर्शन पदयात्रा को लेकर शनिवार को गांवों में पीले चावल बांटे गए । युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीताराम रायका ने बताया को जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा अपने 50 से जन्मदिवस पर रविवार 13 जुलाई को मांगट जी महाराज के स्थान से कोटडी श्याम मंदिर तक देवदर्शन यात्रा पर रहेंगे, जहाजपुर से कोटडी श्याम के मध्य आने वाले सभी धार्मिक स्थलों पर दर्शन करते हुए मंगलवार 15 तारीख को कोटड़ी पहुंचेंगे, जिसमें सभी गांवों से कार्यकर्ता और भक्तगण शामिल हो, इसको लेकर आज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव घूमकर पीले चावल देकर लोगों को नियंत्रण दिया, इस दौरान महामंत्री प्रकाश गाडरी , सांवर जाट बन का खेड़ा, भवानी सिंह रावणा राजपूत, भीमराज रायका, राहुल रायका, रामलाल सिंह रावणा, नारायण जाट, सिंटू रायका सहित कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर पीले चावल दे देव दर्शन यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया ।।

Similar News