जिला कलक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं व विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
भीलवाड़ा, । जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की और विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति का रिव्यू किया।
जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के समयबद्ध निस्तारण और गुणवत्ता युक्त निस्तारण पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने गर्मी को देखते हुए समर कंटीन्जेंसी प्लान के तहत की जाने वाली तैयारियो की जानकारियां भी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने रसद अधिकारी को ई केवाईसी प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को पात्र लाभार्थियों के पेंशन सत्यापन के संबंध में निर्देशित किए। उन्होंने सभी अधिकारियों को राजकाज के माध्यम से फाइलों के निस्तारण किए जाने तथा ई डाक में पेंडिंग पत्रावलियों के निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर श्री संधू ने सीएमएचओ डॉ गोस्वामी से जिले में मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया और चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सीएमएचओ डॉ गोस्वामी को निर्देशित किया कि बालिकाओं के संरक्षण और लिंगानुपात में सुधार के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती प्रतिभा देवठिया, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पवन नानकानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।