कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक

Update: 2025-10-15 12:52 GMT

भीलवाड़ा, । कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आत्मा सभागार कृषि भवन में जिला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।

बैठक में जिला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधू ने अधिकारियों को समय पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतिया जारी करने के निर्देश दिए एवं रबी मौसम में खाद की उपलब्धता एवं वितरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए एवं निरन्तर क्षेत्र में मॉनिटरिंग करने तथा कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता एवं संबद्ध विभागों को आपस में समन्वय से काम करने को कहा। उन्होंने जीएसएस को प्राइवेट कंपनियों का उर्वरक क्रय करने हेतु अनुज्ञापत्र में सोर्स सर्टिफिकेट जुड़वाने को कहा।

कृषि विभाग द्वारा कृषि आदानों की कालाबाजारी रोकने के लिए की गई कार्यवाहियों हेतु संतोष व्यक्त किया तथा आगामी रबी मौसम में भी क्षेत्र में मॉनिटरिंग करने को कहा साथ ही इफको के प्रतिनिधि को अधिकाधिक उर्वरक सहकारी समितियों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने यूरिया डीएपी के स्थान पर नैनो यूरिया नैनो डीएपी एवं एसएसपी का उपयोग बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे मृदा की उर्वरकता बढ़ने के साथ साथ मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़े।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक कृषि खंड इंद्र सिंह संचेती, संयुक्त निदेशक कृषि विनोद कुमार जैन, डीएम कोऑपरेटिव आलोक चौधरी, उपनिदेशक उद्यान शंकर सिंह राठौड़, उप रजिस्टार सहकारिता अरविंद ओझा, संयुक्त निदेशक पशुपालन एके सिंह, चीफ साइंटिस्ट कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. सीएम यादव एवं जिला, उपजिला स्तर के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News