जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षा गतिविधियों का लिया जायजा
भीलवाड़ा | कोटड़ी क्षेत्र के जावल पंचायत में आज मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साहब द्वारा विद्यालय में पोषाहार निरीक्षण, केश बुक,विद्यार्थियों का गृहकार्य, अध्यापक डायरी, विद्यार्थियों की दैनिक डायरी, कक्षा - कक्षा की समय सारणी , ORF संबंधित प्रश्न,ABL कीट, ORF रजिस्टर आदि रिकॉर्ड चेक किए गए।
बच्चों से गणित के पहाड़े और शब्द ज्ञान पूछा।
पानी की टंकी की समय पर सफाई और विद्यालय साफ सफाई पर विशेष जोर दिया गया ।
इस दौरान रा. प्रा. वि. जावल के संस्था प्रधान किशन नाथ, अध्यापक फूला जाट उपस्थित रहे।