बागौर बरदीचंद। शहीद भगत सिंह ब्लड आर्मी और रक्तदाता युवा टीम बागौर के संयुक्त प्रयास से रविवार को सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान मेंबालाजी मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजक सदस्य अनिल लुहार ने बताया कि शिविर में युवाओं के साथ साथ महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। महिलाओं के बढ़चढ़कर रक्तदान करने से कुल रक्त संग्रह 221 यूनिट तक पहुंच गया, जिससे यह शिविर दोहरे शतक के साथ एक बड़ी उपलब्धि के रूप में सामने आया।