भदाली खेड़ा ओवरब्रिज के पास कार और ट्रेलर की टक्कर, चालक से मारपीट

Update: 2025-12-21 15:53 GMT


भीलवाड़ा सोनिया । भदाली खेड़ा ओवरब्रिज के पास उस समय हंगामा हो गया जब एक कार और ट्रेलर के बीच ओवरटेक के दौरान हल्की टक्कर हो गई। घटना के बाद कार में सवार यात्रियों और ट्रेलर चालक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कार में सवार महिला और पुरुषों ने मिलकर ट्रेलर चालक की जमकर पिटाई कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरब्रिज पर कार द्वारा ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान दोनों वाहनों के बीच टच हो गया। इसके बाद कार में सवार लोग नीचे उतरे और ट्रेलर चालक से बहस करने लगे। कुछ ही देर में विवाद मारपीट में बदल गया। हालांकि कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

घटना के दौरान मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मी को कवरेज करने से भी रोका गया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाकर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।

Similar News