जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

Update: 2025-10-28 12:12 GMT

भीलवाड़ा,। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी अक्षत कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आईएमए हॉल में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान एसडीएम अक्षत कुमार ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु घर-घर सर्वे अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से बुखार से पीड़ित रोगियों की ब्लड स्लाइड कलेक्शन दर बढ़ाने, समय पर जांच एवं उपचार सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति का स्लाइड शो प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीबी मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, एनसीडी स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, तथा टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 सहित कई राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में एसडीएम कुमार ने कम प्रगति वाले ब्लॉकों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “सभी स्वास्थ्य कर्मी जनहित में योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करें ताकि प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं समय पर प्राप्त हो सकें।

टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 के तहत एसडीएम ने दिलाई स्वास्थ्य कार्मिकों को तम्बाकू निषेध की शपथ-

बैठक के समापन पर अक्षत कुमार ने टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत युवाओं को नशे से दूर रखने, तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के लिए उपस्थित सभी चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य कर्मी समाज के लिए आदर्श होते हैं, इसलिए उन्हें स्वयं भी नशामुक्त जीवन अपनाकर दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहिए।

बैठक में अति सीएमएचओ (प क) डॉ. रामकेश गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल, डीडीडब्ल्यूएच डॉ  अशोक खटवानी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण गोड, डीटीओ डॉ प्रदीप कटारिया, सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, बीपीओ, सीएमएचओ कार्यालय के अनुभाग अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियां, आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News