जिला स्तरीय सीनियर खो खो प्रतियोगिता 18 मार्च को

By :  vijay
Update: 2025-03-13 14:04 GMT

भीलवाड़ा जिला खो-खो संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय सीनियर खो-खो बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता दिनांक 18 मार्च को 3:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटवाड़ा खेल मैदान पर आयोजित की जाएगी संध अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी अजमेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर खो खो प्रतियोगिता में भाग लेंगे संघ के सचिव मायाकांत शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के समस्त खिलाड़ी भाग ले सकते हे खिलाड़ियों का चयन nis कोच द्वारा किया जाएगा सभी खिलाड़ी अपने आयु प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ में लेते आवे इस अवसर पर केसर सिंह बल्ला दीपक खींची अर्जुन कुमार रैगर उदय वीर लकी सुवालका कल्पेश सांखला आदि मौजूद थे

Similar News