भीलवाड़ा |अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब के द्वारा क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय स्थानीय गीता भवन सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में बून्दी माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी रमेश तोषनीवाल को उनके उल्लेखनीय सेवा कार्यों हेतु " माहेश्वरी समाज सेवा रत्न सम्मान" भेंट किया गया !
उन्हें यह सम्मान क्लब के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक सोडाणी एवं क्लब के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सोनी ने भेंट किया !
रमेश तोषनीवाल ने बून्दी माहेश्वरी समाज के अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में आज से 20 वर्ष पूर्व 2004 में पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध माहेश्वरी भवन का शिलान्यास किया तथा दो वर्षों में समाज जनों के सहयोग से निर्माण कार्य पूर्ण कर वर्ष 2006 में समाज के उपयोग हेतु लोकार्पित किया था ! जो आज बहुउद्देशीय रूप से उपयोग में आ रहा है ! इसके अतिरिक्त भी श्री तोषनीवाल बून्दी ज़िले में अपने धार्मिक व सामाजिक कार्यों हेतु अपनी विशिष्ठ पहचान रखते हैं !