भीलवाड़ा /किशनगढ़ में आयोजित "प्रान्तीय परिषद सभा व शाखा सम्मान समारोह" में भारत विकास परिषद् वीर शिवाजी शाखा को वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। शाखा को महानगर क्षेत्र (56 शाखाओं के मध्य) में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, महिला कार्यशाला "अरुणिमा" के सफल आयोजन हेतु "आत्मीय सम्मान पत्र" प्रदान किया गया तथा मेघा दिव्यांग शिविर में सहभागिता हेतु भी "आत्मीय सम्मान पत्र" से सम्मानित किया गया। शाखा द्वारा समाज सेवा के स्थायी प्रकल्पों के रूप में निंबार्क आश्रम में निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर, निःशुल्क बुक बैंक एवं निःशुल्क मेडिकल उपकरण बैंक नियमित रूप से संचालित किए जा रहे हैं, जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है। शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने कहा कि यह उपलब्धि संपूर्ण शाखा परिवार के समर्पण व सेवा भाव से संभव हो पाई है, लेकिन यह सफर का मध्य नहीं बल्कि एक नई शुरुआत है और वीर शिवाजी शाखा सशक्त राष्ट्र निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगी। शाखा अध्यक्ष श्री सुभाष जी मोटवानी के नेतृत्व में शाखा प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रही है, उनकी ईमानदारी, निष्ठा और दूरदृष्टि से शाखा को लगातार सफलता मिल रही है। भारत विकास परिषद् के पांच मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते हुए, वीर शिवाजी शाखा समाजसेवा के नए आयाम स्थापित करने हेतु संकल्पित है।