मांडलगढ़ के यात्रियों को 22 सितंबर से साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा उत्तर प्रदेश, और गुजरात का कर सकेंगे सफर

Update: 2025-08-27 21:00 GMT


 भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़  और आसपास के यात्रियों को त्योहार के इस सीजन में   रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से असारवा (गुजरात) और वापसी में असारवा से कानपुर सेंट्रल के बीच साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा शुरू करने से  उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के बीच सफर करने वालों को 22 सितंबर से सुविधा मिलेगी  । 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल–असारवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से 3 नवंबर तक केवल सोमवार को सप्ताह में एक बार चलेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से सुबह 8:15 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार सुबह 5:45 बजे असारवा स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 01906 असारवा–कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर से 4 नवंबर तक हर मंगलवार सुबह 9:15 बजे असारवा से चलेगी, और बुधवार सुबह 7 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन कुल 7-7 ट्रिप करेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे रास्ते में पड़ने वाले शहरों और कस्बों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। ठहराव वाले स्टेशन इटावा, फिरोजाबाद, टूंडला, ईदगाह, फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोराय पाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर और हिम्मतनगर है। इन स्टेशनों के जरिए यह ट्रेन उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात को जोड़ती है।

कुल 21 होंगे डिब्बे, 2 गार्ड ब्रेक डिब्बे भी होंगे

इस विशेष रेलसेवा में कुल 21 डिब्बे लगाए जाएंगे, जिसमें सभी वर्गों के यात्रियों के लिए सुविधा होगी। इसमें 1 सेकेंड एसी, 2 थर्ड एसी, 4 स्लीपर क्लास (द्वितीय शयनयान), 8 जनरल डिब्बे (साधारण श्रेणी) और 2 गार्ड ब्रेक डिब्बे शामिल हैं। इससे आम यात्री से लेकर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों तक, सभी को सुविधा मिलेगी।

Similar News