विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-02-20 13:26 GMT

भीलवाड़ा राजस्थानी स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग विद्यालय के सिंधु नगर विद्यालय प्रांगण में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भीलवाड़ा योगेश चंद्र पारीक की अध्यक्षता में जिला के विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के उपस्थित संभागियों को संबोधित करते हुए योगेश चंद्र पारीक ने विशेष आवश्यकता वाले बालकों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पर बल दिया । प्रतियोगिताओं में 50 मीटर दौड़ ,100 मी दौड़ , कुर्सी रेस, चम्मच रेस एवं जलेबी रस आदि का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में जिले के 145 बालक बालिकाओं ने भाग लिया, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बालक बालिकाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।कार्यक्रम का संचालन एपीसी   सत्यनारायण शर्मा एवं   रज्जब अली देशवाली ने किया , प्रतियोगिता के दौरान कार्यक्रम अधिकारी नीरज शर्मा, श्विनोद कुमार खोईवाल, विजय सिंह चौहान , सुरेश कुमार कोली , डॉ राजेश मीणा भी उपस्थित थे।

Similar News