राजकीय कन्या महाविद्यालय बस्सी में दिवेर युद्ध विजय स्मृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा | आज राजकीय कन्या महाविद्यालय बस्सी में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार महाराणा प्रताप का दिवेर युद्ध विजय स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. मनीषा बटवाल ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व पर चर्चा करके प्रारंभ किया |तत्पश्चात महाराणा प्रताप एवं दिवेर युद्ध विषय पर छात्राओं की एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें कई छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया| और अपनी अभिव्यक्ति में दिवेर युद्ध का साक्षात परिदृश्य उत्पन्न किया| कार्यक्रम का संचालन डॉ.गोपाल सालवी ने किया |वही निर्णायक के तौर पर डॉ. पूर्वा दशोरा ,डॉ. कुसुम टेपन एवं मोहित कारवाल रहे| प्राचार्य डॉ. मनीषा बटवाल ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रेम कुमावत ,तृतीय स्थान पर राधा चौहान एवं तृतीय स्थान पर संगीता भील रही| कार्यक्रम के दौरान इतिहास के सहायक प्रोफेसर डॉ. गोपाल सालवी ने महाराणा प्रताप के कृतित्व के बारे में सभी को अवगत कराया| अंत में जुल्फिकार अली कुरैशी ने सभी का आभार व्यक्त किया|