संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट का किया अभिनंदन

By :  vijay
Update: 2024-08-31 07:01 GMT

भीलवाड़ा। पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने वरिष्ठ आईएएस संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट का सेवानिवृत होने पर संभागीय आयुक्त कार्यालय उदयपुर में अभिनंदन किया। जाजू ने आयुक्त राजेंद्र भट्ट का खादी की माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह अमृतादेवी विश्नोई तस्वीर एवं पौधा लगा गमला भेंट कर सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि भट्ट भीलवाड़ा जिला कलेक्टर भी रहे है। कोरोना महामारी के दौरान कोरोना मैनेजमेंट में भीलवाड़ा को पूरे विश्व में रोल मॉडल बनाने का श्रेय भट्ट को जाता है। इस अवसर पर पीएफए बांसवाड़ा प्रभारी विकेश मेहता, गौरव जाजू उपस्थित रहे।

Similar News