जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न: स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति में सुधार के लिए चिकित्सक करें नियमित मॉनिटरिंग
भीलवाडा,। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलक्टर मेहता ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुष्मान आरोग्य योजना, निःशुल्क दवा योजना व जांच योजना, राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण, पूर्ण टीकाकरण आदि स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के लिए जिले के चिकित्सकों को व्यक्तिगत रूचि लेकर नियमित फिल्ड विजिट कर सुधार करने के निर्देश दिये। जिससे कि स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग में हमारा जिला बेहतर पोजीशन पर आ सके। इस दौरान जिला कलक्टर ने बारिश के दिनों में मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस फैलने की संभावना के चलते बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ ही मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए फील्ड में नियमित रूप से एन्टीलार्वल गतिविधियां करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये तथा चिकित्सा संस्थानों पर पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित रख उपचार करने के निर्देश भी चिकित्सा अधिकारियों को दिये ।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आमजन को अधिकाधिक स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ प्राप्त हो इसके लिए आयुष्मान आरोग्य योजना में अधिकाधिक संख्या में पैकेजेज बुक कर मरीजों को लाभ पहुंचाने के निर्देश चिकित्सकों को दिये। इस दौरान उन्होंने जिले में 31 अगस्त तक चलाये जा रहे डायरिया रोकथाम पखवाड़े के दौरान चिकित्सा संस्थानों पर नियमित रूप से गतिविधियां करने के साथ ही लाभार्थी बच्चों को ओआरएस व जिंक टेबलेट्स की सुनिश्चित करने, बजट घोशणा के अनुसार जिले में मॉं वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने, टीबी रोगियों को पोशण की सुविधा प्रदान करने के लिए आगामी 10 दिनों में अधिकाधिक संख्या में निक्षय मित्र बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर ने टीबी रोगियों को निक्षय किट भी प्रदान किये। जिला कलक्टर ने नैत्र ज्योति योजनान्तर्गत ग्रामीण परिवेश के अधिकाधिक जरूरतमंद बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर एनजीओ की मदद से चश्में वितरण करने, टीकाकरण में लाईन लिस्टिंग को पूरा करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिला कलक्टर ने परिवार कल्याण में अच्छा कार्य करने के फलस्वरूप राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर पूरी टीम को बधाई दी और आगामी वर्ष प्रथम स्थान पर आने के लिए सही दिशा में काम करने के निर्देश भी दिये।
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जिले के सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारियों को बरसात के सीजन को दृष्टिगत रखते हुए मौसमी बीमारियों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने तथा मौसमी बीमारियों से संबंधित बीमारियों की जानकारी प्राप्त होते हीं पूर्व तैयारी रख तत्काल रोकथाम की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर प्रगति के लिए उन्होंने सभी बीसीएमओ को फिल्ड में जाकर नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ काम नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बिन्दुवार स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति से जिला कलक्टर को अवगत कराया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी, डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, अति0 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प0क0) डॉ. रामकेश गुर्जर, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, डीटीओ डॉ0 प्रदीप कटारिया, डीपीएम योगेश वैश्णव, डीएम अरविन्द शर्मा सहित समस्त ब्लॉक स्तर के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी/पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों सहित सीएमएचओ कार्यालय के अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।