भीलवाड़ा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा फोटो वीडियो वेलफेयर संस्थान की ओर से मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 35 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। संस्थान अध्यक्ष त्रिलोक शर्मा ने बताया की शिविर में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। रक्तदान करने से पूर्व सभी की ब्लड प्रेशर, शुगर सहित सभी जरूरी चिकित्सकीय जांच भी की गई।कई युवा ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान कर रहे मोनू शर्मा एवं रोहन माली ने बताया की रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा जरूरतमंद बीमार व्यक्ति की जान बचाने में सहायता मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए| शिविर को सफल बनाने मे संरक्षक लक्ष्मीकांत राजू,ओम प्रकाश जांगिड़,सचिव ताराचंद सालवी,कोषाध्यक्ष इमरान खान सहित जिले के फोटोग्राफर्स का सहयोग प्राप्त हुआ।