भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद, स्वामी विवेकानंद शाखा, भीलवाड़ा ने परिषद भवन पर विभिन्न सेवा प्रकल्पों का आयोजन किया। इन सेवा कार्यों में समाज के जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया गया। सुबह योग शिविर, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु काढ़ा वितरण, और 32 पैकेट डायबिटिक दवा का निःशुल्क वितरण किया गया। फिजियोथैरेपी क्लिनिक में डॉ. वर्षा काबरा ने 49 रोगियों को अपनी सेवाएँ दीं। इसके अतिरिक्त, एक्यूप्रेशर सेवा 10 रोगियों को बालकिशन पारीक द्वारा 6 और वंदना अग्रवाल द्वारा 4 रोगियों को प्रदान की गई। डाइट न्यूट्रिशन की सेवा प्रदीप हिम्मतरामका द्वारा 2 रोगियों को दी गई। इन सेवा कार्यों में
गोविंद प्रसाद सोडाणी, पारसमल बोहरा, जगदीश काबरा, अतुल शाह, बालकिशन पारीक, प्रदीप हिम्मतरामका और वंदना अग्रवाल सहित कई सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।
परिषद का 'सेवा प्रकल्प' के तहत मेडिकल उपकरण बैंक भी सक्रिय रूप से जरूरतमंदों को सहायता प्रदान कर रहा है। शाखा द्वारा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें से वर्तमान में 3 मशीनें और 1 व्हीलचेयर रोगियों को दी हुई है। इसके साथ ही तीन फोल्डिंग बेड, दो व्हीलचेयर, एक नेबुलाइजर और एक फेलगम सक्शन म