एम्स डी एम प्रवेश परीक्षा में डा अमीषा की 5वीं रैंक

Update: 2025-12-20 18:17 GMT

भीलवाड़ा |एम्स,नई दिल्ली द्वारा आयोजित डी एम प्रवेश परीक्षा 2026 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। जिसमें एम्स, नई दिल्ली से एमडी एनेस्थीसिया की डिग्री पूर्ण कर रही डॉ अमीषा ने डीएम प्रवेश हेतु आयोजित इस परीक्षा में पांचवीं रैंक प्राप्त की है।अब फरवरी2026 में वह एम्स में डी एम क्रिटिकल केयर मेडिसिन में प्रवेश लेकर डॉक्टरेट ऑफ़ मेडिसिन की डिग्री प्राप्त करेगी।भीलवाड़ा जिले की यह एकमात्र डाक्टर अभ्यर्थी है जो इस कोर्स में प्रवेश लेगी। डॉ अमीषा भीलवाड़ा स्थित जीबीएच सिम्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ हरीश मारू व डॉ वनिता जैन की सुपुत्री है।डा अमीषा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के प्रोत्साहन एवं प्रेरणा को दिया है।

Similar News