भीलवाड़ा |वार्ड 42 न्यु हाऊसिंग बोर्ड शास्त्री नगर सरकारी डिस्पेंसरी में पेड़ बहुत ज्यादा बड़े होने से डिस्पेंसरी के पिछे लगे ट्रांसफार्मर पर बार बार छुने से भयंकर आग लगने की समस्या आने से वार्ड में निवासरत लोगों में भय है| पार्षद रोमा लखवानी ने बताया की विधुत निगम को बार बार शिकायत करने पर विधुत निगम के कर्मचारी आते है तारों के पास की एक दो डालिया छांग कर चले जाते है जिससे समस्या ज्यू की त्यू बनी हुई है| पार्षद पति किशोर लखवानी ने बताया की इस वर्ष तीन बार विधुत तारों पर पेड़ों की डालिया टूट कर गिरने से आग लगने की शिकायत विधुत निगम को दे चुके है पर निगम ने कोई उचित वह स्थाई कारवाई नही करी
है|वह वार्ड 42 में तीन पार्क ,एक महिला स्नानघर के उपर से हाई टेन्शन लाइन गुजर रही है इन स्थानों की भी समय पर पेड़ों की छगाई नही हो रही है जिससे जनमानस को जानमाल का खतरा है |समय पर छगाई नही होने से लोगों आक्रोशं है