करंट से ठेकाकर्मी की मौत, मुआवजे के लिए ग्रीड पर धरना, बिजली सप्लाई की बंद
हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)।स्वरुपगंज में 11 केवी लाइन पर काम करते समय करंट लगने से ठेकाकर्मी की मौत हो गई। मृतक के परिजन और समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिजली सप्लाई बंद कर दी और ग्रीड पर धरने पर बैठ गये। शव जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है।
गाडरी समाज के जिला अध्यक्ष किशन गाडरी ने बताया कि हमीरगढ़ निवासी राजू गाडरी (32) पुत्र रतन गाडरी विद्युत विभाग में ठेके पर काम करता था। राजू बुधवार को स्वरूपगंज ग्रीड के पास 11 केवी बिजली लाइन पर शट डाउन लेकर काम कर रहा था। अचानक करंट आ जाने से राजू गाडरी झुलस कर नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर परिजन व समाजजन सहित सौ-डेढ़ सौ लोग तेजाजी चौक स्थित ग्रीड पर पहुंच गये। जहां उन्होंने कस्बे की बिजली आपूर्ति बंद कर दी और ग्रीड पर ही धरने पर बैठ गये। ये लोग बिजली निगम के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुये हैं। एहतियातन पुलिस जाब्ता ग्रीड पर तैनात किया गया है। समाचार लिखे जाने तक बिजली बंद थी और लोगों का प्रदर्शन जारी था।