शहर में रविवार को यहां बंद रहेगी बिजली
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-31 14:27 GMT
भीलवाड़ा। शहर में 11 केवी Textile Market फीडर से सम्बंधित स्थानों पर रविवार को बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया की सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक ओम टावर, A सेक्टर आजादनगर, चर्च रोड, शनि मंदिर, गाडरी खेड़ा, भालेश्वर भवन, देवनारायण मंदिर आजादनगर, भेरू कॉम्प्लेक्स, सिलावट मोहल्ला, अभिषेक मार्किट, मार्ट, नाहर पेट्रोल पंप, टेक्सटाइल मार्किट, ABCDEF ब्लॉक, रौनक मार्किट, सीधी प्लाजा, अम्बाजी मार्किट, गंगापुर चौराहा, आदि जगहों पर बिजली बंद रहेगी।