गढबोर चारभुजा के जयकारों के साथ फाग पदयात्रा रवाना
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-03-11 07:11 GMT
भीलवाड़ा। रेलवे स्टेशन हठीले हनुमान मंदिर से मंगलवार सुबह अध्यक्ष दिनेश कुमार जागेटिया के नेतृत्व में 18वीं श्री गढ़बोर चारभुजा जी की फागयात्रा रवाना हुई। सचिव राजेंद्र कचोलिया ने बताया कि हनुमान जी व चारभुजा के जयकारों के साथ निकली यात्रा का रात्रि विश्राम शाम को भारतीय स्पिनर्स गणेशपुरा में होगा। बुधवार को मादडीं चौराहा रात्रि विश्राम के बाद गुरूवार शाम यात्रा गढ़बोर पहुंचकर भगवान चारभुजा के दर्शन करेगी। यात्रा भगवान चारभुजा से देश में अच्छी बरसात व सुख-शांति के लिए की जा रही है पिछले 17वर्षों से पदयात्रा अनवरत जारी है।