करंट से किसान की मौत
By : prem kumar
Update: 2024-09-05 14:52 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाने के अजीतपुरा गांव के एक किसान की खेत पर करंट लगने से मौत हो गई।
एएसआई कृष्ण गोपाल ने बताया कि अजीतपुरा निवासी देवीचंद 40 पुत्र नगजीराम गुर्जर गुरुवार सुबह खेत पर गया था। जो बाद में परिजनों को खेत पर ही डीपी के अर्थिंग वायर के नजदीक अचेत पड़ा मिला। उसे परिजन राजकीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के भाई नारायण गुर्जर ने पुलिस को दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।