पांच बेटियों के बाप ने जहर खा कर दी जान , आरजिया चौराहे पर चलाता था सेलून

Update: 2024-05-22 17:27 GMT

भीलवाड़ा( हलचल )अजमेर रोड पर आज आरजिया चौराहे पर नाई की दुकान चलाने वाले पांच बेटियों के पिता ने किसी बात से आहत होकर जहरीले वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आरजिया या चौराहे पर सलुन चlaने वाले रामलाल सैया आज किसी बात से परेशान होकर अपने घर से कुछ दूर जाकर जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई इस बीच उसने अपने साले सूर्य प्रकाश को फोन किया साला परिजनों के साथ वहां पहुंचा और रामलाल को गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां रामलाल की मौत हो गई पुलिस ने मृतक का अंत्य परीक्षण करा शव परिजनों को सौंप दिया अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News