गांवो में निर्जला एकादशी का पर्व मनाया

By :  vijay
Update: 2025-06-06 15:36 GMT
गांवो में निर्जला एकादशी का पर्व मनाया
  • whatsapp icon


आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा,गेगा का खेडा,चांदगढ़,खजीना,बडलियास, बंरूदनी ,सिंगोली चारभुजा, नाहरगढ़ ,रानीखेड़ा,गेतापारोली, सोपुरिया, श्रीपुरा, हाथीपुरा ,कुंडी,थंला ,कांलाकुंआ, दोवनी,जीवा का खेडा, रघुनाथपुरा, अडसीपुरा,इंदोकडा की झुंपडिया, सुरास,मेहता जी का खेडा गांवो में शुक्रवार को निर्जला एकादशी का पर्व पारंपरिक श्रद्धा उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन ग्रामीणों ने मंदिरों में जाकर ग्यारस माता की कथाएं सुनी तथा व्रत उपवास किए। शाम को मंदिरों में जाकर भगवान के तरबूज, आम , ठंडाई ,व हलवे का भोग लगाया तथा पानी भरकर मटकी चढ़ाई इसके बाद व्रत उपवास खोलें।

Similar News