भीलवाड़ा की महिलाओं के आत्मनिर्भरता का पर्व, 15वें वर्ष भी दिखा भव्य उत्साह

भीलवाड़ा, : भीलवाड़ा की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अटूट प्रयासों की कड़ी में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित "झलक 2025" प्रदर्शनी का आज अग्रवाल भवन, महिला आश्रम कॉलेज के सामने भव्य उद्घाटन हुआ। यह प्रदर्शनी, जो पिछले 15 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है, इस वर्ष भी महिलाओं द्वारा उत्पादित घरेलू उत्पादों और अन्य आकर्षक वस्तुओं की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत कर रही है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन भीलवाड़ा के लोकप्रिय सांसद दामोदर अग्रवाल, लघु उद्योग भारती की महिला इकाई की अध्यक्ष पल्लवी लड्डा, और स्विफ्ट कॉलेज की निदेशक अपर्णा श्याम सुखा के कर-कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भीलवाड़ा के सर्व समाज की महिलाओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करती है।
उद्घाटन समारोह में प्रन्यास के कार्यकारी अध्यक्ष जुगल किशोर बागरोदिया, ट्रस्टी बनवारी लाल मुरारका, कैलाश प्रहलादका, मुकेश अग्रवाल, युवा मंच अध्यक्ष पंकज लोहिया, हर्षल नागोरी, गोपाल अग्रवाल, योगेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अग्रवाल महिला मंडल की किरण सरावगी, विनीता बागरोदिया, रितु नागोरी, अलका अग्रवाल, करुणा लोहिया, रूपिका नागोरी, वर्षा मित्तल, कल्पना अग्रवाल और अन्य सभी सदस्यों ने इस भव्य प्रदर्शनी को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया है।
यह अनूठी प्रदर्शनी शनिवार तक खुली रहेगी, जहाँ आप हस्तनिर्मित कलाकृतियों से लेकर स्वादिष्ट घरेलू उत्पादों तक, महिलाओं के हुनर और उद्यमशीलता की अद्भुत झलक देख सकते हैं। भीलवाड़ा वासियों से आग्रह है कि वे इस प्रदर्शनी में आकर स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें और खरीदारी कर महिलाओं की आत्मनिर्भरता की यात्रा में अपना सहयोग दें।