भीलवाड़ा में महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सरिका सिंह का प्रथम आगमन, रक्तदान शिविर में करेंगी सहभागिता

भीलवाड़ा,महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिका सिंह का प्रथम बार भीलवाड़ा आगमन जिले के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। उनके स्वागत में जिलेभर की महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
सिंह आज प्रातः जयपुर से प्रस्थान कर भीलवाड़ा जिले के सुवाणा पहुंचेंगी, जहाँ वे पूर्व मंत्री माननीय रामलाल जाट द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में भाग लेंगी। यह आयोजन जनसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है, जिसमें उनकी सहभागिता पूरे कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान करेगी।
रक्तदान शिविर के पश्चात वे सर्किट हाउस, भीलवाड़ा में पहुंचेंगी, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात वे उदयपुर के लिए रवाना होंगी।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा हिरण के नेतृत्व में समस्त महिला कार्यकर्ताओं से इस गरिमामयी अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। यह अवसर न केवल संगठन की एकजुटता को प्रदर्शित करेगा, बल्कि महिला नेतृत्व को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।