551 कलश यात्रा के साथ शुरू होगा लाडपुरा में पंच दिवसीय पंचकुण्डात्मक महायज्ञ
भीलवाड़ा। लाडपुरा शिव लाल जांगिड़ |लाडपुरा के श्री बिहारी नाथ देवनारायण मंदिर प्रांगण में रविवार से भक्ति और आस्था का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। बानोड़ा बालाजी के आचार्यत्व एवं शेषावतार कल्लाजी महाराज के सान्निध्य में पंच दिवसीय पंचकुण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव की शुरुआत 551 कलश यात्रा के साथ सुबह 10.15 बजे बाग वाला कुआं से होगी, जो मंदिर तक शोभायात्रा के रूप में जाएगी। मंदिर पहुंचने पर बानोड़ा बालाजी कैलाशचन्द्र शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार से यज्ञ का विधिवत शुभारंभ होगा।
इस दौरान चारभुजानाथ का बेवाण विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। आस-पास के गांवों से श्रद्धालु इसे भजन-कीर्तन और गाजे-बाजे के साथ मंदिर लाएंगे। अगले पांच दिनों तक भगवान का बेवाण यज्ञ मंडप में विराजित रहेगा और प्रतिदिन नित्य पूजा-अर्चना होगी।
यज्ञ 13 दिसंबर तक चलेगा। प्रतिदिन सायं 7 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा और श्रद्धालु विश्व कल्याण के लिए आहुतियां देंगे। आयोजन कमेटी ने कहा कि यज्ञ मंडप की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन में ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।