69 वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के स्टेट चयन में फर्जीवाड़ा

Update: 2025-09-13 18:04 GMT

भगवानपुरा  |मांडल उपखंड की भादू पंचायत के रा.उ.मि.विद्यालय में सम्पन्न हुई 17/19 वर्षीय छात्र वर्ग जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन समिति ने स्टेट खिलाड़ियों के चयन में किया फर्जीवाड़ा। चयन समिति से भंवर लाल गाडरी (बड़लियास), ओमप्रकाश (मुरलिया) विद्यालय के अध्यापकों द्वारा अपने चहेतों का किया सलेक्शन। चयन समिति के भंवर लाल गाडरी ने अपनी बड़लियास की हारी हुई टीम से भी खिलाड़ीयों का चयन करवा दिया है।जिन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपना खेल दिखाया उनको किया निराश। फाइनल में पहुंची टीमों से मात्र 02 सलेक्शन और चयनकर्ताओं ने बोला अगले वर्ष 04 का चयन करवा देंगे।।चयनकर्ताओं के खिलाफ प्रतापनगर भीलवाड़ा, लुहारिया विद्यालय के ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन।👆 चयन समिति सदस्य

भंवर लाल गाडरी (बड़लियास) से भादू सरपंच प्रतिनिधि (कमलेश गुर्जर)व लुहारिया के ग्रामीणों ने बात की तो बताया कि

अगले वर्ष 04 सलेक्शन करवा दूंगा

Tags:    

Similar News