निशुल्क चार दिवसीय नेत्र जांच एवं परामर्श मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 20 से 23तक

By :  vijay
Update: 2025-06-18 09:54 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय निशुल्क जांच एवं परामर्श मोतियाबिंद शिविर 20 जून को आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा

समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि डॉ कृष्णा हेडा फेको सर्जन द्वारा20 जून को नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच की जाएगी, जांच के दौरान आंखों में दवाई डालकर ऑपरेशन योग्य रोगियों को चयनित किया जाएगा

उन सभी जरूरतमंद ऑपरेशन योग्य रोगियों के 21जून को स्पर्श हॉस्पिटल में ऑपरेशन किए जाएंगे, 22 जून को निशुल्क दवाइयां व काले चश्मे वितरित किए जाएंगे एवं 23 जून को नेत्र रोगियों की पुन जांच की जाएगी

Similar News