भीलवाड़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत 9 दिसंबर 2025 को दाई हलीमा मैटरनिटी और जनरल हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा।
शिविर में वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जाँच और परामर्श प्रदान करेंगे। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार मेडिसिन और पोषाहार किट भी वितरित की जाएगी।
यह आयोजन Social Welfare Society, Bhilwara के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजकों ने अपील की है कि भीलवाड़ा और आसपास के क्षेत्र की अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस शिविर में भेजकर योजना का लाभ दिलाने में मदद करें।